प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- कुंडा, संवाददाता। हैंडपंप के विवाद में बहू ने अपने मायकेवालों को बुला लिया और सास-ससुर को पीट दिया। पुलिस ने बहू और उसके मायकेवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हथिगवां थानाक्षेत्र के समसपुर बेलहा गांव निवासी श्रीचंद्र सरोज की पत्नी चन्द्रकली देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन सितंबर की शाम करीब पांच बजे हैंडपंप के विवाद में उसकी बहू निशा पत्नी धर्मेंद्र उर्फ राहुल मारपीट पर आमादा हो गई। रात करीब दस बजे उसने अपने मायके पीथीपुर थाना बाघराय से लोगों को बुला लिया। मायके वाले घर में घुसे और लाठी से उसे मारा पीटा। शोर सुनकर जब उसके पति श्रीचन्द बचाने दौड़े तो उनको भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। चन्द्रकली की तहरीर पर पुलिस ने उसकी बहू निशा पत्नी धर्मेंद्र, गोलू सरोज, दिलीप सरोज, सविता देवी पत्नी बृजल...