प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- कधंई थाना क्षेत्र के बख्शीडीह गांव निवासी इसरार अहमद के पुत्र शकील अहमद की शादी 2014 में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरा गांव में हुईं थीं। आरोप है कि बहू रानीगंज थाना क्षेत्र के एक युवक से फोन पर बातचीत करती थी। मंगलवार को वह घर में रखा जहरीला पदार्थ खाने जा रही थी। उसे छीनकर फेंक दिया। इसके बाद उसने मायके से अपने माता-पिता, भाई को बुलाकर तोड़फोड़ कर घर का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। पति और सास को डंडे से मारापीटा। घर के जेवर, नगदी लेकर अपने मायके चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...