नोएडा, नवम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र के नगर स्थित रेलवे रोड पेट्रोल पंप के समीप पत्नी से कहा सुनी हो गई। पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर पति के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि नगर के रेलवे रोड पर पेट्रोल पंप के समीप आरिफ परिवार के साथ रहते हैं। 20 नवंबर को आरिफ की पत्नी साहिबा के साथ कहा सुनी हो गई थी। जिसकी सूचना पत्नी ने अपने मायके में दी। सूचना पाकर विवाहिता के भाई साबिर, आमिर व माता अफसाना घर पर आ गए। आरिफ के साथ गाली-गलौंज करने लगे। जब आरिफ ने गाली देने से मना किया तो पत्नी व उसके परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ने पत्नी साहिबा, अफसाना , साबिर व आमिर के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। --- उधार दिए पैसे मांगने पर चाकू से हमल...