बक्सर, जून 28 -- पेज तीन की लीड ------ छानबीन महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह ससुराल वाले शव को ठिकाना लगाने के लिए ले जा रहे थे दहेज प्रताड़ना के कारण कसियां गांव में विवाहिता की हो गई मौत शव जब्त कर पोस्टमार्टम को भेजा, जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई फोटो संख्या-16, कैप्सन- शनिवार को मुरार थाना में खड़े मृतक के परिजन। बक्सर/डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। मायके वालों के पहुंचने की भनक मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग महला का शव फेंक भाग निकले। यह घटना थाना क्षेत्र के कसियां गांव में शनिवार को घटित हुई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। मौत के पीछे ससुरालवालों को कहना है कि जहरीला पदार्थ का सेवन है। जबकि मायके के लोग पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। भोजपुर जिले के शाहपुर स्थित बहोरनपुर गांव निवासी...