मधुबनी, सितम्बर 1 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को खुशबू परवीन की लाश दफ़नाने के लिए उसके मायके भीमपुर ले जायी गयी। भीमपुर मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखण्ड में है, पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के भाई भीमपुर गांव निवासी लाल बाबू पिता मो अब्बास ने पुलिस को आवेदन दिया है। अपने आवेदन मे उसने बहनोई सरफराज आलम उर्फ़ लड्डन सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों को आरोपित किया है। आवेदक मो लालबाबू की शिकायत है कि उसकी मरहूम बहन के ससुराल परिवार के लोगों ने मिलीभगत से षडयंत्र रचकर कर उसकी बहन की हत्या की है। इसमें उसके बहनोई सरफराज आलम उर्फ़ लड्डन, ससुर सज्जाद आलम, सास मसीदा खातून, इफ़्तेख़ार, मेराज, इस्तियाक, सद्दीम, छोटुआ शामिल थे। ये लोग उसकी बहन को हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे। कईबार ग्रामीणों ने इसकी पंचायत भी की थ...