कोडरमा, नवम्बर 7 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दशारो गांव में गुरुवार सुबह एक 20 वर्षीय विवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान नगमा खातून (20) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में थी, हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार, नगमा खातून की शादी चार माह पूर्व जयनगर थाना क्षेत्र के पिपराडीह निवासी युवक से हुई थी। कुछ दिन पहले ही वह मायके दशारो आयी हुई थी। परिजनों ने किसी भी पारिवारिक विवाद से इंकार किया है। परिजनों के मुताबिक, बुधवार की रात वह सामान्य रूप से खाना खाकर सो गई थी। सुबह भी वह रोज की तरह उठी और काम-काज में व्यस्त थी। इसी दौरान घर की एक बच्ची ने उसे कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते देखा। शोर मचाने पर परिजन मौके पर प...