गाजीपुर, सितम्बर 1 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को समिति अध्यक्ष अखिलेश नारायण सिंह, प्रबंधक अजय सिंह व पूर्व विधायक सुनीता सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में पदच्युत प्रधानाचार्य मारकंडे यादव पर विद्यालय के खातों से अवैध धन निकासी और एमडीएम में धांधली को लेकर चर्चा हुई। समिति ने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक को बार-बार जांच की मांग के बावजूद कार्रवाई टालने से शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत प्रतीत होती है। समिति अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानाचार्य कमेटी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उसे भंग करने की साजिश कर रहे हैं। प्रबंधक अजय सिंह ने प्रधानाचार्य की नियुक्ति को भी फर्जी बताया। इस मौके पर सुजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, बीरदेव उपाध्याय, अमित सिंह सिकरवार, कुणाल सिंह, संजय...