हापुड़, जून 6 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भमैड़ा निवासी एक व्यक्ति ने जीजा पर बहन को तीन तलाक देने और जीजा और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा रस्सी से गला दबाकर हत्या करने के प्रयास के आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पति समेत चार लोगों को नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। बाबूगढ़ थाने में पीड़ित नौशाद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 सितंबर 2022 को उसने अपनी बहन रुखसार का निकाह गांव मुडाली जिला मेरठ निवासी वसीम के साथ किया था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति उसकी बहन के साथ आए दिन मारपीट करता रहता था। चार नवंबर 2023 को पति वसीम, जेठ पियारु, देवर अफजाल व सास अख्तरी ने उनकी बहन के साथ मारपीट कर दी। जिस पर वह बहन को लेकर गांव भमैड़ा आ गया था। तब से उनकी बहन उन...