बदायूं, अगस्त 18 -- उसावां थाना क्षेत्र के रतेनगला में अपने मायके में रह रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। महिला के पति की 8 साल पहले मौत हो चुकी है। करीब 1 साल से अपने मायके में रह रही महिला के बेटे ने अपनी ननिहाल वालों पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से मौत होना पाया गया। दरअसल, मूल रूप से अलापुर थाना क्षेत्र के गांव संजरपुर की रहने वाली अलका देवी के पति की आठ साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी मौत के बाद वह कुछ दिन अपने परिवार के साथ रहीं, लेकिन पिछले एक साल से अपने मायके रतेनगला में रह रही थीं। उनके बेटे कभी-कभी उन्हें अपने घर भी ले आते थे, लेकिन वह ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थीं। उनकी मौत के बाद गिरीश ने आरोप लगाया कि उनकी मां की हत्या क...