बहराइच, दिसम्बर 5 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के आसाम हाईवे पर स्थित एक मोहल्ले से एक विवाहिता का मायके से अपहरण हो गया। युवती बाजार जाने को निकली थी। जब वह नहीं ई तो उसकी तलाश में कोई जानकारी न मिलने पर एक युवक को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है। दरगाह थाने के एक मोहल्ले में एक युवती शादी के बाद से लगभग दो वर्ष से मायके में रह रही थी। उसकी शादी रिसिया थाने के एक गांव में हुई थी। युवती तीन दिसम्बर की शाम मायके से बाजार जाने को निकली । फिर वह घर नही आई। परेशान हाल मां व अन्य परिजनों ने उसे सभी संभावित जगहों पर तलाशा। कोई पता न लगने पर मन्ना नामक युवक को नामजद कर अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...