रुडकी, जून 6 -- थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी साजिद निवासी बेलड़ा के साथ हुई थी। बताया कि उसका पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। परेशान होकर वह अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि गुरुवार को उसके पति और ससुर उसके मायके पहुंचे। महिला के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। बीच बचाव करने आई मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर धमकी दी। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया विवाहिता के पति साजिद, ससुर इकबाल निवासी बेलड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...