फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को तीन तलाक दिया और भाग गया। पत्नी ने एसएसपी के आदेश पर पति सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी बेबी आशिया पुत्री मोहम्मद इकरार निवासी मोहल्ला हबीबगंज थाना रामगढ़ की शादी 21 जुलाई 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ मौहम्मद कदीम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी मोहल्ला किला जलेसर जिला एटा के साथ हुयी थी। शादी में उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। विवाहिता का आरोप है कि पति, सास शेर बानो, ससुर अब्दुल कलाम, जेठ मोहम्मद मुकीम, चचिया ससुर नसीम अख्तर, फुफिया सास का लड़का मुवीन नेता ने अतिरिक्त दहेज में 2,00,000 रुपये (दो लाख रुपये) की मांग की। उसके मायके वालों ने रुपयों को देने में असमर्थ...