शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- रोजा, संवाददाता। लोक बिहार कालोनी में मंगलवार शाम को एक घर में तीन लोगों ने घुसकर महिला के गले पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए। आनन फानन में घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच अपनी जांच पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरे चेक किए। डीवीआर अपने कब्जे में लिया। ताकि पता चल सके कि हमलावर कौन थे। साथ ही घटना के खुलासे को टीम गठित की। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। बता दें कि दिलीप कुमार श्रीवास्तव की परिवार लोक बिहार कालोनी में रहता है। उनके घर में उनकी पत्नी, बेटा, बहु और एक बेटी रहती है। बेटी की शादी हो चुकी है। इस समय उनकी बेटी घर पर ही थी। दिलीप कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ लखनऊ में थे। घर पर उनकी बहु और बेट...