फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- थाना उत्तर क्षेत्र में मायके में रह गई शिक्षिका को पति ने अपनी साथियों के साथ आकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया। वह इटावा स्थित प्राथमिक स्कूल में सरकारी शिक्षिका है। घटना की थाने में तहरीर दी है जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। नगला करन सिंह निवासी पूनम की शादी जनपद इटावा के लालपुर निवासी अभिषेक उर्फ जिमी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था। उसे प्रताड़ित करता था। पूनम जनपद इटावा स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है। वह काफी समय से मायके में नगला करनसिंह थाना उत्तर में रहती है। यहीं से प्रतिदिन ट्रेन द्वारा वह इटावा स्कूल में पढ़ाने के लिए आती जाती है। उसका पति से तलाक को लेकर वाद भी कोर्ट में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...