एटा, अप्रैल 29 -- मंदिर में शनिदेव महाराज की प्राण प्रतिष्ठा करने से रोक दिया। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार पारवारिक विवाद है। मामले में शिकायत जलेसर एसडीएम से की गई है। ग्रामीणों ने प्राण प्रतिष्ठा कराने की मांग की है। वही प्रधान ने भी लिखकर दिया है। पूरा मामला थाना अवागढ़ के गांव नरौरा का है। बताया जा रहा है कि गांव में ही आर्मी से रिटायर्ड महिपाल सिंह की बहन पूर्व ब्लाक प्रमुख नारखी परमाली ने करीब छह साल पहले मंदिर का निर्माण कराया था। इसी के बराबर में ग्राम समाज की जमीन भी खाली पड़ी हुई है। मंदिर के बराबर में ही महिपाल सिंह के भाई रमेश पाल सिंह का भी मकान है। खाली पड़ी हुई जमीन पर महिपाल सिंह शनिदेव महाराज का मंदिर बनवा रहे हैं। इसे लेकर दूसरे पक्ष ने एतराज जताया है। बताया जा रहा है पांच द...