एटा, अप्रैल 29 -- तीन महीने की मासूम बेटी की मां ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मासूम बेटी की हत्या की खबर मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस हत्या के पीछे कारण जानने के लिए जांच कर रही है। मायके पक्ष का दावा है कि आरोपी मां मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस को इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर न मिलने की वजह से मामला दर्ज नहीं हो सका है। थाना बागवाला के गांव ईशेपुर निवासी विनीता पुत्री सिपाहीलाल की शादी 10 मई 2024 को अमित कुमार निवासी रतरोई थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ के साथ हुई थी। बताते है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। जानकारी हुई तो 14 मार्च को विनीता का भाई उसे अपने साथ ले आया। विनीता पर तीन माह की बेटी तान्या है। सोमवार शाम को...