पटना, नवम्बर 16 -- बिहार चुनाव में मिली करारी हार से अभी राष्ट्रीय जनता दल उबर नहीं सकी है। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर की पारिवारिक कलह अब खुलकर सामने आ चुकी है। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मिली करारी हार के एक दिन बाद, पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की शनिवार को घोषणा की। एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकीं रोहिणी लंबे समय से सिंगापुर में अपने पति के साथ रह रही हैं। उन्होंने राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा 'एक्स' पर एक पोस्ट में की। उन्होंने कहा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं.... संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था.... और मैं पूरा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।" इधऱ रविवार को भी रोहिणी आ...