फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण यानि एसआईआर के तहत नए सिरे से मतदाता सूची बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में ऐसे मतदाता जिनका न 2003 की नामावली में नाम है और न ही वर्तमान सूची में, इनमें ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। इनका कहना कि हमारा नाम कैसे सूची में दर्ज होगा। जिले में चल रहे एसआईआर कार्य लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ग्रामीणांचलों के तमाम मतदाता 2003 की निर्वाचक नामावली खोजने में परेशान हैं। वहीं नव विवाहित महिलाओं का 2003 का डेटा मायके से सम्बंधित होने के कारण फोन के माध्यम से डेटा पूछने में परेशान हो रही हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में 2003 की निर्वाचक नामावली मतदाताओं के लिए मुसीबत बनी है। कई क्षेत्रों में निर्वाचक इस सूची में नाम खोजना भी कठिन हो रहा है और तो और विवाहित महिलाओं को मायके का विवरण प्राप्त ...