हाजीपुर, जुलाई 26 -- भगवानपुर । सं.सू. थाना क्षेत्र के शेखोपुर ढढिया गांव में फांसी के फंदे से झूलकर एक गर्भवती महिला ने जान दे दी। मृत महिला शेखोपुर ढढिया गांव निवासी करीब 25 वर्षीय शब्बो खातून बताई गई है। शब्बो खातून शेखोपुर ढढिया गांव अपने मायके में रह रही थी। परिजनों ने बताया कि मृतक शब्बो का ससुराल बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव में है। हालांकि मायके के परिजनों ने इस मामले में बताया कि कि मृत महिला शब्बो की शादी 03 वर्ष पूर्व बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी मोहम्मद इम्तियाज के साथ धूमधाम से हुई थी। मोहम्मद इम्तियाज एक मामले में जेल में बंद था और हाल ही में वह जेल से बाहर आया था। जिस मामले में इम्तियाज जेल गया था। उस मामले में उसके छोटे भाई मोहम्मद एजाज भी अभियुक्त था। जिसके कारण वह पिछले दो तीन महीने से गिरफ्तार होन...