प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मायके आई महिला पति के साथ देवघाट पुल के पास आई और सई नदी में उतर गई। मुश्किल से पति ने उसे बाहर निकाला। लोगों में महिला के पुल से कूदने की चर्चा रही। हालांकि पुलिस ने इनकार किया। देहात कोतवाली क्षेत्र के बैरघाट निवासी युवती की शादी अंतू इलाके में हुई है। वह इस बीच अपने मायके आई थी। सोमवार को उसका पति भी आया था। दोनों करीब से गुजरी सई नदी किनारे देवघाट पुल के पास पहुंचे। इस दौरान महिला सई नदी में उतर गई। पति उसे खींचकर बाहर निकालने लगे। पुल पर मौजूद लोगों की सूचना पर मोहनगंज चौकी इंचार्ज रोहित सिंह पहुंचे तब तक दोनों बाहर निकल गए। पुल पर मौजूद लोगों ने ऊपर से ही उनका वीडियो बना लिया। इलाके में महिला के पुल से नदी में कूदने की चर्चा रही। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दंपती साथ-साथ नदी किनारे पहुंच...