देहरादून, दिसम्बर 15 -- उत्तराखंड में जल्द एसआईआर शुरू किया जाएगा, इससे पहले प्री एसआईआर चल रहा है। एसआईआर को लेकर लोगों में किसी तरह की कोई शंका न हो। इसलिए राज्य सरकार ने अनोखी पहल शुरू की है। प्री-एसआईआर शुरू करने के साथ राज्य सरकार ने मतदाताओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। प्रदेश में प्री-एसआईआर के दौरान कोई भी शंका होने पर वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 पर कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।शादीशुदा महिलाओं की मायके मे वोटिंग लिस्ट उत्तराखंड में प्री-एसआईआर के दौरान 70 फीसदी मतदाताओं की मैपिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) ने घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है। इस दौरान सामने आ रहा है कि ऐसे लोग, जो वर्ष 2003 में दूसरे विधानसभा क्षेत्र में निवास करते थे, उनकी मैपिंग में दिक्कत हो र...