पीलीभीत, जून 9 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी रेखा रानी पुत्री जमुना प्रसाद ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 15 अगस्त 2023 को अनिल शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम लंगूर थाना भमोरा जिला बरेली से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति एक बाइक और 5 लाख रुपए नगद की मांग करने लगा। इंकार करने पर मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। 31 मई को रात नौ बजे वह अपने मायके में थी। तभी उसका पति अनिल शर्मा शराब पीकर घर में घुस आया। उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। बचाने आई उसकी मां के साथ भी मारपीट की। विवाहिता ने आशंका जताई है कि उसका पति उसकी मां की हत्या कर सकता है। पीड़िता का आरोप है कि आसाम चौकी पुलिस ने शिकायत केबाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। सुनगढ़ी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ म...