संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। धनघटा थाना क्षेत्र के नकहा गांव में अपने मायके में बीते महीने विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या की घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मृतका की मां की तहरीर पर मंगलवार को धनघटा पुलिस ने उसके पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में धनघटा थाना क्षेत्र के नकहा गांव निवासी राजमती देवी पत्नी स्व.कन्तराज ने बताया कि उसकी बेटी अंजली की शादी दो वर्ष पूर्व धनघटा थाना क्षेत्र के ही ग्राम बकैनिया पकड़ी के नरचहा टोला निवासी रतिराम पुत्र पांचू के साथ हिन्दू रिति-रिवाज से आवश्यक दान-दहेज देकर हुई थी। दोनों से 9 माह का पुत्र भी है। शादी के बाद दहेज में बाइक की मांग को लेकर बेटी के पति रतिराम बेटी को मारपीट कर शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता रहता ...