अमरोहा, नवम्बर 5 -- अमरोहा, संवाददाता। ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। तंग आकर पीड़िता ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। अब ससुराल वाले मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला मुरादाबादी गेट निवासी शाहिद हुसैन की बेटी शाहीन की शादी 16 नवंबर 2022 को हसनपुर के मोहल्ला पत्थर वाली मस्जिद में रहने वाले नवाजिश के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। लिहाजा, शाहीन ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया। आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद ससुराल वाले शाहीन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने ल...