बदायूं, मई 23 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके में आई विवाहिता को एक युवक ने दबोच लिया। महिला गांव में एक परिवार के यहां से दावत खाकर वापस घर को लौट रही थी, तभी यह वारदात हुई। महिला के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी आठ वर्ष पूर्व कर दी है। बेटी तीन बच्चों की मां है। पिछले एक माह से उनकी बेटी अपने मायके में रुकी हुई है। 21 मई को उनकी बेटी पड़ोस के एक घर में दावत खाने गई थी। तभी रास्ते में गांव के रहने वाले वेदपाल ने उनकी बेटी को देखकर गलत इशारे किए। अंधेरे का फायदा उठाकर युवक ने उसकी बेटी को बदनियती से दबोच लिया और मक्का के खेत की तरफ ले जाना लगा। बेटी किसी तरह आरो...