संवाद सूत्र, मई 22 -- बिहार के सारण जिले में पत्नी के अवैध संबंध में पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में गुरुवार को हुई। मृतक की पहचान वैशाली जिले के जंदाहा निवासी 35 साल के सुनील कुमार के रूप में हुई है। उसकी ससुराल में गला दबाकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी का अपने मायके में किसी से अफेयर चल रहा था। पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का आरोप है। पुलिस ने पत्नी मूरती देवी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर सोनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में अभी तक पुलिस थाने म...