मुरादाबाद, जनवरी 30 -- बिलारी। सिहाली लद्दा में पत्नी के मायके पहुंचकर पति ने पीट डाला। मामले में तहरीर पर पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव सिहाली लद्दा की रहने वाली प्रवेश पुत्री रमेश ने पुलिस को बताया कि वह अब से 8 दिन से अपने मायके में रह रही है। उसका पति जिला संभल के तहसील चंदौसी के गांव बेरी खेड़ा का रहने वाला शनि पुत्र धर्मवीर है। 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे उसे बुलाने के लिए मायके आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसे लात घूंसों से बुरी तरह से पीट डाला। जिससे उसके चोटें आई और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने लगा। कहा कि झूठे केस में फंसाऊंगा। 112 नंबर पुलिस को बुलाया तो वह धमकी देकर फरार हो गया। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...