हापुड़, दिसम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी गुलफ्शा ने बताया कि उसका निकाह क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुआ था। निकाह में पिता ने हैसियत अनुसान दान दहेज दिया। दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए। पीड़िता ने बताया कि पिता की करीब छह माह पूर्व मौत हो गई। उसके कोई भाई नहीं है, इसलिए ससुराल पक्ष के लोग उसके पिता की जमीन पर हिस्सा लेने की मांग कर रहे है। पीड़िता ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उसको पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...