अल्मोड़ा, मार्च 17 -- घर से दिल्ली मायके को निकली एक महिला 20 दिन से लापता है। पति की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक अल्मोड़ा रोडवेज डिपो में परिचालक पद पर तैनात एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। कहना है कि 24 फरवरी को वह बस के साथ दिल्ली गया था। 26 को वापस लौटा तो बच्चों ने बताया कि मां घर से बिना बताए चली गई है। 25 को मैसेज आया था कि वह दिल्ली अपने मायके जा रही है और पापा के आने पर उन्हें बता देना। परिचालक का कहना है कि इसके बाद उन्होंने पत्नी को तमाम जगह तलाश किया। ससुराल में भी पूछताछ की, लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा। परिचालक ने पुलिस से अनहोनी की आशंका जताते हुए पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई है। एसओ कश्मीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज क...