आरा, मार्च 8 -- -अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के महादेवगंज गांव के पास शुक्रवार की शाम हादसा -बाइक सवार दंपती और मां को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, इलाज के दौरान तोड़ा दम -मौके पर पहुंची पुलिस ने जब्त की कार, चालक की गिरफ्तारी का प्रयास आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर जिले में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के महादेवगंज गांव के पास शुक्रवार की शाम कार की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। हादसे में उसके पति और दो बेटियां भी जख्मी हो गयीं। मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मेहन टोला दावां गांव निवासी बृजभार कुमार की 32 वर्षीया पत्नी लालसा देवी थी। घायलों में उसके पति बृजभार कुमार, पुत्री सलोनी कुमारी और मुटुर कुमारी शामिल हैं। इधर, हादसे के बाद चालक कर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुंची थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने कार को...