बदायूं, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर मायके जा रही महिला का रोडवेज बस में पर्स से जेवर चोरी होने पर हंगामा खड़़ा हो गया। महिला ने म्याऊं चौकी पर रोडवेज बस रुकवाकर पर्स से जेवर चोरी होने की सूचना दी। इस पर चौकी इंचार्ज ने बस को करीब एक घंटे तक रोके रखा और सभी यात्रियों की अलग-अलग चेकिंग कराई, लेकिन किसी के पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ। घटना कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव जिंसी नगला निवासी प्रेमचंद की पत्नी रीता के साथ हुई। रीता रक्षाबंन पर अपने मायके थाना कलान क्षेत्र के गांव सेदापुर जा रहीं थीं। रीता ने बताया कि वह बदायूं डिपो से बस में सवार हुई थीं। एमएफ हाइवे पर अलापुर और म्याऊं के बीच सफर के दौरान जब उन्होंने अपना पर्स देखा, तो उसमें रखी एक जोड़ी झुमकी, एक सोने की चेन और एक सोने की अंगूठी गायब थीं। महिला ने अपने भाई कुलदीप के साथ म्याऊं ...