मेरठ, नवम्बर 8 -- पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के कृष्णानगर में विवाहिता के मायके जाने की जिद ने घर में हंगामा खड़ा कर दिया। मायके से लौटकर आई विवाहिता ने दोबारा जाने की बात कही, पति के मना करने पर विवाद बढ़ गया। आरोप है विवाहिता ने फोन कर पल्हैड़ा स्थित मायके से भाइयों को बुला लिया और पति व उसकी बुजुर्ग मां की पिटाई कर दी। कृष्णानगर निवासी अजय कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी राजेश्वरी उर्फ पारूल 29 अक्तूबर को फोन पर अपनी मां से बात के बाद मायके जाने की जिद करने लगी। मना करने पर राजेश्वरी ने पति से अभद्रता कर अपने भाइयों विपिन और गोलू को बुला लिया। पीड़ित अजय ने बताया आरोपियों ने घर में घुसकर पिटाई की। बचाने आई उसकी 70 वर्षीय मां बाला को भी धक्का देकर मारपीट की। वृद्धा के हाथ में फ्रैक्चर के साथ सिर और कूल्हे पर चोटें आई हैं। दोनों को एसडीएस ग्लोब...