संवाददाता, अगस्त 6 -- यूपी के कानपुर में सचेंडी में मायके जाने को लेकर पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगा लगी। यह देख पति 20 मिनट तक कमरे दरवाजा तोड़ने का प्रयास करता रहा, पर सफल नहीं हो सका। जब तक लोग अंदर पहुंचते विवाहिता की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भीमसेन निवासी कुलदीप वर्मा की चार साल पहले फतेहपुर के रूसी गांव निवासी प्रभा उर्फ राधा से शादी हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। उनके एक बेटी यशी और बेटा यशु है। कुलदीप सीमेंट लोडिंग का काम करता है। कुलदीप के बड़े भाई दिलीप ने बताया कि उनके बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता था। इसी कारण वह अलग रहने लगे। राधा अक्सर मायके जाने के लिए झगड़ती और कुलदीप शराब पीकर विवाद कर...