कार्यालय संवाददाता, जून 19 -- यूपी में न्यू आगरा क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि पति ने गुस्से में पत्नी के हाथ और पैर की नस काट दी। फिर खुद की नस काटकर बाथरूम में बंद हो गया। जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास कर डाला। बेटे की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस स टीम टीम की की तत्परता तत्परत ने उनकी जान बचाई। परिवार उजड़ने से बच गया। घायल दंपति को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार सुबह 6:30 बजे की है। न्यू आगरा के सूर्य एंक्लेव बसेरा से 112 नंबर पर कॉल आया। कॉलर ने बताया कि उनकी मां की पिता ने नस काट दी है। वह लहूलुहान हैं। पिता ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया है। उनकी हालत बहुत गंभीर है। मदद करें। सूचना के चंद मिनट बाद पीआरवी टीम के नरेश कुमार और बेताल सिंह मौके पर पहुंच गए। यह भी पढ़े...