भागलपुर, अक्टूबर 30 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। ट्रैक्टर पर ओवरलोड सीमेंट था। घटना बुधवार की दोपहर करीब दो बजे की है। मृतक महिला की पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव के मो. उमर की पत्नी बीबी सपना (50) के रूप में हुई है। महिला जगदीशपुर के दोगच्छी गांव स्थित अपने मायके जा रही थी। तभी सड़क पार करने के दौरान हादसा हो गया। जिसमें ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, महिला की मौत के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस के अतिरिक्त इंस्पेक्टर गोपाल सिंह और डीएसपी विधि व्यवस्था नवनीत कुमार भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार...