अलीगढ़, नवम्बर 25 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के हजियापुर तिराहे पर रविवार को सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रही एक बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, जिससे उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जिला पलवल के थाना चांदहट क्षेत्र के गांव बड़ौली निवासी रामवती पत्नी किशनचंद रविवार को अपने मायके टप्पल क्षेत्र के गांव सालपुर आने के लिए निकली थीं। जब वह हजियापुर तिराहे पर सड़क किनारे खड़ी होकर वाहन का इंतजार कर रही थीं, तभी एक बिना नंबर की नई कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला के सिर और पसलियों में घातक चोटें आईं। हादसे के बाद कार चालक और उसका साथी घायल महिला को लेकर जेवर स्थित कैलाश अस्पताल पहुंचे। वहां जैसे ही डॉक्टरों ने रामवती को मृत घोषित किया तो दोनों आरोपी रामवती को अस्पताल में ही छोड़कर भाग निकले। ...