बदायूं, नवम्बर 30 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के गांव निनमा में एक महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इधर, महिला के मायके वाले थाने पहुंचे और उन्होंने महिला के पति व सास ससुर समेत पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। बरेली जनपद के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुर निवासी बाल मुकुंद ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसने अपनी भतीजी 30 वर्षीय अनीता की शादी थाना क्षेत्र के गांव निनमा निवासी दीपू के साथ की थी। दीपू शराब पीने का आदी है। शराब पीकर वह उसकी भतीजी को मारता पीटता था। शनिवार रात उसने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी भतीजी ...