संवाददाता, अप्रैल 22 -- यूपी के झांसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने मायके छोड़ने के बहाने पत्नी को जंगल में ले जाकर गड़ासे से हमला कर दिया। सिर पर तीन गहरी चोट लगने के बाद पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी। पति उसे मरा समझकर वहां से भाग निकला। हालांकि कुछ देर बाद पत्नी को होश आया और वह जैसे-तैसे हाईवे पर पहुंची। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति और ससुराल वालों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ये घटना बबीना के बघौरा गांव का है। नरेन्द्र अहिरवार ने रक्सा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी निकिता की शादी अप्रैल 2024 में राजेश के साथ हुई थी। आरोप है कि बोलेरो गाड़ी के लिए ...