शामली, जुलाई 2 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव ठिरवा निवासी मनोज पुत्र ईश्वर ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मनोज का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते उसकी पत्नी दो महीने पहले दो बच्चों को छोड़कर झगड़ा करके मायके चली गई थी। मनोज का आरोप है उसकी पत्नी पूजा ने सोमवार 30 जून को शाम के समय मायके से चोरी-छिपे उनके गांव में पहुंची तथा दोनों बच्चों को अपने साथ ले जाने लगी जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। जब उसने बच्चों को घर में नहीं पाया तो उसकी चिंता बढ़ गई। पूछताछ करने पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी बच्चों को लेकर बिना बताए मायके जा रही है उसने पीछा करके बच्चों को छुड़ाया। मामले को लेकर मनोज ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दे...