सैदनगर (रामपुर), जून 19 -- यूपी के रामपुर जिले में शादी के चार महीने बाद ही एक युवक ने अपनी जीवनलाल समाप्त कर ली। युवक की इस कदम से घर में चीख-पुकार मची है। युवक ने पहले अपनी बीवी को आधी रात में वीडियो कॉल की। इसके बाद पत्नी से बात करते-करते उसने आत्मघाती कदम उठाया। युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते चार महीने पहले युवती से शादी की थी, लेकिन 15 दिन पहले पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव का है। गांव निवासी युवक विनीत उम्र 22 वर्ष का थाना भोजपुर के हुमायूं पुर गांव निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने अपने परिजनों पर शादी के लिए दबाव बना दिया। युवक के दबाव के चलते परिजनों ने चार माह पहले दोन...