प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। सोहबतियाबाग निवासी एक शिक्षिका घर में मृत मिली। उनकी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम में भी स्पष्ट नहीं हो पाया। आगे की जांच के लिए उनका हृदय प्रिजर्व किया गया है जिसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा। शिक्षिका घर में अकेली थीं। सोहबतियाबाग निवासी 52 वर्षीय सरिता शरण हापुड़ जिले के एक इंटर कॉलेज में तैनात थीं। उनके पति राम प्रकाश लखनऊ के रहने वाले हैं और वहीं ओरिएंटल इंश्योरेंस में नौकरी करते हैं। सरिता भी कभी कभार ही प्रयागराज आती थीं। उनकी कोई संतान नहीं है। वह जिस मकान में रहती थीं वह पैतृक है। 18 अक्तूबर को देवर की मौत होने पर वह हापुड़ से लखनऊ आई थीं। वहीं से छोटी बहन अनीता शरण के साथ चार दिन पहले प्रयागराज आई थीं। अविवाहित अनीता मेजा के समेकित विद्यालय में शिक्षिका हैं और वहीं हॉस्टल में रहती हैं। शहर...