शामली, मई 28 -- ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पीडित के पिता ने चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। वही दूसरी और लडकी पक्ष ने भी दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। एलम निवासी फारूख पुत्र अनवर ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपने पुत्र मुसाईद का निकाह नगर के मौहल्ला खैल में किया था। निकाह के बाद से लडकी पक्ष के द्वारा उसे व उसके पुत्र को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। जिसके चलते 24 मई को शाकिर पुत्र मोमीन, सुहैल पुत्र मोमीन, बिलाल पुत्र नसीम व इमरान पुत्र इकराम ने उनके घर में घुसकर मुसाईद के साथ मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोप है कि घटना के बाद में भी आरोपी बार - बार पीडित व उसके पिता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमक...