मोतिहारी, सितम्बर 9 -- तुरकौलिया, निसं । थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके आयी एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गयी। मामले में फरार विवाहिता के पिता ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। बताया जाता है कि विवाहिता की शादी 2022 में पकड़ीदयाल के एक गांव में हुई। जहां उसके ससुराल में बिजधरी थाना के एक गांव के जयलाल साहनी के पुत्र कविन्द्र साहनी का आना जाना था। इसी बीच विवाहिता व कविन्द्र में प्रेम हो गया। रक्षाबंधन में वह अपने मायके आई। जहां से वह तुरकौलिया मेला देखने की बात कह कर निकली। मेला से ही वह अपने प्रेमी कविन्द्र के साथ फरार हो गयी। विवाहिता के पिता के आवेदन पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है। जिसमे कहा गया है कि कविन्द्र ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। ज़ब उसके घर पूछने गए तो कविन्द्र, के पिता जयलाल साहनी, सत्यम कुमार व र...