अमरोहा, सितम्बर 9 -- अमरोहा। मायके आई विवाहिता से छेड़छाड़ की घटना सामने आई हैं। पीड़िता बाजार से सामान लेने जा रही थी तभी आरोपियों ने बुरी नजर से हाथ पकड़कर खींच लिया। राहगीरों की भीड़ जमा होती देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। मामले में आरोपी दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने करीब एक साल पूर्व अपनी बेटी की शादी बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय की थी। करीब 20 दिन से विवाहिता अपने मायके आई हुई थी। घटना बीती छह सितंबर दोपहर की है। विवाहिता गांव में ही एक दुकान से सामान लेने जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में मिले गांव निवासी जुनैद ने हाथ पकड़ते हुए बुरी नीयत से उसे दबोच लिया, साथ में उसका दोस्त जुगनू भी था। विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौज व मारप...