काशीपुर, अगस्त 5 -- काशीपुर। अपने मायके आई विवाहिता पांच साल के बच्चे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। ग्राम कनकपुर निवासी कमला देवी पत्नी भौरन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि ग्राम महवदपुर, बिजनौर निवासी उसकी पुत्री पिंकी कुमारी पत्नी कुलवीर सिंह 13 जून 2025 की दोपहर 2 बजे बिना किसी को कुछ बताए पांच साल के बच्चे को लेकर घर से कहीं चली गयी है। जो घर वापस नहीं लौटी। उन्होंने कहा कि उसकी पुत्री को पंकज नाम के व्यक्ति ने पैसे डाले थे जिसके बाद से उसकी पुत्री लापता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...