प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 27 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकली युवती का शव सोमवार शाम 200 मीटर दूर नहर किनारे पेड़ से दुपट्टे के फंद पर लटकता मिला। वह दीपावली से दो दिन पहले मायके आई थी। बच्चों को घर पहुंचाने जा रहे स्कूल बस चालक की सूचना पर गांव के लोग पहुंचे तो उसका शव देखा। आसपुर देवसरा के हरी का पूरा गांव निवासी हरीलाल यादव के एक बेटा और दो बेटियों में 25 वर्षीय रीमा की शादी बीते जून में सुल्तानपुर करौंदी सकरदे निवासी बबलू यादव के साथ हुई थी। वह दीपावली से दो दिन पहले दूसरी बार ससुराल से मायके आई थी। सोमवार अपरान्ह करीब दो बजे मोबाइल पर बात करते हुए घर से बाहर निकली थी। शाम करीब साढ़े 4 बजे 200 मीटर दूर नहर पुलिया से गुजर रहे स्कूल बस चालक ने उसका शव एक पेड़ से लटका देखा। वह अपने ही दुपट्टे से फंदे पर लटकी...