लखनऊ, अगस्त 5 -- मलिहाबाद। थाना क्षेत्र के भदेसरमऊ गांव में सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने एक महिला को मंदिर से घंटा चोरी करते रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी महिला को जेल भेज दिया है। भदेसरमऊ की प्रधान विजयलक्ष्मी मौर्य ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के बेलाहार बडखेरवा गांव निवासी राजेश्वरी इन दिनों भदेसरमऊ गांव में ही अपने पिता के घर आई थी। सोमवार की देर रात गांव के शिव मंदिर में बंध वजनदार घंटा चोरी कर राजेश्वरी ले जा रही थी। उसे घंटा ले जाते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...