प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- कुंडा, हिन्दुस्तान संवाद। हथिगवां थाना क्षेत्र के सरांय सैद खां गांव निवासी विमल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 23 मई को उसके नवनिर्मित भवन का गृह प्रवेश के कार्यक्रम में रिश्तेदारों संग उसकी बहन कामिनी सिंह पत्नी धर्मबीर सिंह निवासी गहरौली सरेनी रायबरेली भी आई थी। उसकी बहन अपने जेवरात बैग में भरकर उसके घर में रखे थे जो गायब हो गए। यह खबर पूरे घर में फैल गई जेवरात की खोज की जाने लगी। इसी बीच घर में टाइल्स का काम कर रहे कारीगर मुकेश उर्फ मतई अपने सामान लेकर गायब हो गया। काफी खोजने के बाद भी वह नहीं मिला, उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। मायके उसकी पत्नी से फोन पर बात की गई तो वह भी कुछ नहीं बताया। लाखों रुपये के चोरी गए जेवरात मामले में विमल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश उर्फ मतई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...