चंदौली, जून 16 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाना क्षेत्र के कमालपुर कस्बा में रविवार की दोपहर मायका में आई 34 वर्षीय विवाहित प्रेमशिला रसोई में खाना बनाते झुलस गई। परिजनों के अनुसार खाना बनाते समय आग साड़ी में पकड़ लिया था। घटना की जानकारी होने पर ससुराल सैयदराजा से मृतका का पति जितेन्द्र और परिजन पहुंच गये। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही ससुराल पक्ष से किसी प्रकार का शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। क्षेत्र के कमालपुर निवासिनी जामवंती देवी की चार पुत्रियां है। पति का बीते कई साल पूर्व निधन हो चुका है। इसकी पुत्री प्रेमशिला की शादी सैयदराजा के रहने वाले जितेन्द्र से हुई थी। प्रेमशिला आजकर अपने बच्चों के साथ मायका आई थी। रविवार की दोपहर प्रेमशिला रसोईघर में खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग की चपेट म...