देहरादून, दिसम्बर 1 -- देहरादून। उत्तराखंड स्कूल क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन कारबारी द्वारा आयोजित द्वितीय स्वर्गीय बीएस रावत इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट - 2025 में सोमवार को दो सेमीफइनल मैच खेले गए। पहला मैच माम्स स्कूल और टोंस ब्रिज स्कूल के बीच खेला गया। जिसमे माम्स स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 355 रन बनाये। आरव पाल ने 116 रन बनाये और अनमोल ने 145 रन बनाये , जवाब में टोंस ब्रिज स्कूल ने 18 ओवर में 55 रन पर सिमट गई। माम्स स्कूल ने 300 रन से मुक़ाबला जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुक़ाबले में तुलास स्कूल टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर 107 रन पर सिमट गई , जवाब में एसियन स्कूल ने 17 ओवर में एक विकेट खो कर 112 रन बना कर ये मुक़ाबला 9 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। सरस रावत ने नाबाद 63 रन बनाय...